बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, राज्य की 2 लड़कियों का सौदा राजस्थान के अजमेर में तय किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, 20-20 हजार रुपये में लड़कियों का सौदा किया गया था. हालांकि इस मामले में मानव तस्करों को गिरफ्तार लिया गया. साथ ही उनके पास से लड़कियों को भी बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि लड़कियों को बहला-फुसला कर ट्रेन से छत्तीसगढ़ से राजस्थान ले जाया जा रहा था.
बिलासपुर आरपीएफ के मुताबिक टीम ट्रेन नंबर 18207 (दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस) पर गश्त कर रही थी. तब स्थिति पर संदेह होने पर टीम के सदस्यों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद चारों यात्रियों को अनूपपुर स्टेशन पर उतार दिया।
आईपीएफ टीम की मदद से लड़कियों की काउंसलिंग की गई. इसपर लड़कियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें कहां लेकर जाया जा रहा है. उनकी सहमति के बिना 2 पुरुषों द्वारा उन्हें ले जाया जा रहा है. साथ ही, उनके परिजनों को इस बारे में जानकारी नहीं थी और वे अपने-अपने घरों में वापस जाना चाहती थीं.
इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई. उन्होंने आरपीएफ को बताया कि वे जयपुर, राजस्थान में लड़कियों को 20,000 रुपये में बेचने ले जा रहे थे. वहां अजमेर में इनका सौदा भी हो गया था. तत्काल, आईपीएफ ने आईपीसी की धारा 363 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया और पुलिस टीम बुलाकर आरोपी हीरालाल चौहान व देवलाल तिग्गा को गिरफ्तार कराया गया.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…