Advertisement
  • होम
  • Crime
  • क्राइम इन लव: नाबालि‍ग प्रेमी ने गर्भवती टीचर का किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

क्राइम इन लव: नाबालि‍ग प्रेमी ने गर्भवती टीचर का किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या (यूपी): यूपी के अयोध्या के एक सरकारी विद्यालय की गर्भवती शिक्षिका की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रविवार को एक 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा, जिसके साथ शिक्षिका के कथित तौर पर विवाहेतर संबंध थे. पुलिस ने […]

Advertisement
  • July 4, 2022 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अयोध्या (यूपी): यूपी के अयोध्या के एक सरकारी विद्यालय की गर्भवती शिक्षिका की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रविवार को एक 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा, जिसके साथ शिक्षिका के कथित तौर पर विवाहेतर संबंध थे. पुलिस ने बताया कि लड़का रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन शिक्षिका उस पर रिश्ता कायम करने का दबाव बना रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक महीने बाद नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.

प्रेम-प्रसंग में हत्या

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर इलाके में रहने वाली सुप्रिया वर्मा एक सरकारी स्‍कूल में शिक्षिका थीं. वह अयोध्या में अपने पति व मां के साथ रहती थीं. पांच महीने की गर्भवती सुप्रिया वर्मा की बीते महीने एक जून दोपहर के वक्त अयोध्या के श्रीरामपुरम कॉलोनी में धारदार हथियार ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है वारदात के समय वह घर में अकेली थीं.

रिश्ते के लिए मजबूर करने का आरोप

 

पुलिस ने बताया कि महिला का एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के से प्रेम था व दोनों के विवाहेतर संबंध थे. आरोपी लड़का इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहता था, लेकिन वह उस पर संबंध बनाये रखने के लिए दबाव बना रही थीं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि वह लड़के पर रिश्ते में बने रहने का दबाव बना रहीं थी, जिससे परेशान होकर आरोपी नाबालिग ने इस वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे मिला सुराग

 

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिली एक शर्ट से सुराग लगाया, क्‍योंकि यह कपड़ा मृतका के पति का नहीं था. इसी सुराग से पुलिस को एक नई दिशा मिली. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल सभी सामान बरामद कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement