गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला आईटी प्रभारी पर एक युवती ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने और जबरन शादी का आरोप लगाया है। इस मामले में SSP के आदेश पर पुलिस ने भाजपा नेता, उसके दो भाइयों, माता-पिता समेत छह नामजद व अन्य 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा […]
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला आईटी प्रभारी पर एक युवती ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने और जबरन शादी का आरोप लगाया है। इस मामले में SSP के आदेश पर पुलिस ने भाजपा नेता, उसके दो भाइयों, माता-पिता समेत छह नामजद व अन्य 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
31 मई को पीड़िता के परिजनों को पता चला था कि उनकी बेटी को गाड़ी में तीन चार लोग अपने साथ लेकर चले गए है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद 1 जून को उनकी बेटी सादाबाद के पास बदहवास हाल में मिली। पीड़िता ने बताया कि भोला नाम के युवक ने उसे बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा लिया, जिसमें तीन-चार लोग पहले से सवार थे। गाड़ी में बैठते ही उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद वे सभी युवक उसे गाजियाबाद ले गए, जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर पिटाई भी की। इसके बाद आरोपी ने 30 मई को आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी कर ली। युवती के विरोध करने पर भाजपा नेता होने की धौंस भी दी गई।
आरोप है कि इस मामले में कई बार पुलिस में शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। बाद में SSP के आदेश पर 26 जून को भोला सिंह, उसके भाई नीरज, चेतन, पिता थान सिंह, मां गोला देवी निवासी गढ़ी बाजरा, डॉ. दिनेश सिंह निवासी उस्मानपुर, खंदौली और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस SHO शेर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गया है। सबूत जुटाए जा रहे हैं।