Crime: पंजाब के वो गैंगस्टर, जो मारे गए लेकिन गिरोह और खौफ आज भी जिंदा

चंडीगढ़: पंजाब की बात करें तो, राज्य में गैंगस्टरों का खौफ इस कदर कायम है कि उनके मारे जाने के बाद भी उनका नाम और गिरोह जिंदा है. इन गैंगस्टरों के गिरोह अब भी सक्रिय होकर तमाम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है. पुलिस अधिकारियों को ये चिंता सता रही है कि गिरोह के बदमाश अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने में लगे हैं और सिरदर्द बने हुए हैं। ऐसे ही कुछ गैंग पंजाब में अब भी मौजूद हैं जिनके सरगना को मरे हुए कई साल बीत चुके हैं लेकिन उनके गिरोह अभी धड़ल्ले से भी चल रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों में उनका खौफ भी कायम है।

सुक्खा काहलवां गिरोह

22 जनवरी, 2015 में पुलिस वैन में जालंधर से नाभा जेल जा रहे सुक्खा काहलवां को घेर लिया। गैंगस्टर सुक्खा काहलवां को गैंगस्टर विकास उर्फ विक्की गौंडर और उसके साथियों ने फगवाड़ा में पुलिस के आगे घेर कर उसकी हत्या कर दी थी. गिरोह ने आटोमैटिक हथियारों से करीब 100 राउंड फायर कर सुक्खा की हत्या की थी। सुक्खा की मौत से हमलावर इतने खुश थे कि उन्होंने शव पर भंगड़ा डालकर खुशी मनाई थी। गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के जीवन पर आधारित बनी फिल्म ‘शूटर’ को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बैन करने का आदेश भी दिया था. इस फिल्म में हिंसा और अपराध को बढ़ावा दिया गया है। सुक्खा काहलवां का नेटवर्क अब भी कायम है और उसके पुराने साथियों ने सुक्खा काहलवां के नाम को जिंदा रखा है।

दविंदर बंबीहा गैंग

इस गिरोह के सरगना के मारे जाने के छह साल बाद भी नाम व खौफ जिंदा है. बंबीहा गैंग का सरगना दविंदर बंबीहा को बठिंडा पुलिस ने नौ सितंबर 2016 को एनकाउंटर में मार दिया था। इसके बाद इस पूरे गिरोह को सुखप्रीत बुड्ढा चलाने लगा. बंबीहा गैंग के के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और दूसरे राज्यों में 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या में दविंदर बंबीहा की गैंग का नाम सामने आया था।

जयपाल भुल्लर गैंग

गैंगस्टर जयपाल भुल्लर को जून 2021 में पंजाब पुलिस की टीम ने कोलकाता में एक एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था. गैंगस्टर जयपाल भुल्लर पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला था। जयपाल का नाम सुर्खियों में तब आया जब उसने फाजिल्का के रहने वाले गैंगस्टर जसविंदर सिंह रॉकी की परवाणू में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जयपाल के मारे जाने के साथ ही पंजाब में जुर्म के एक बड़े अध्याय का अंत हो गया था। गैंगस्टर जयपाल भुल्लर को मरे एक साल हो चुके हैं लेकिन उसकी टीम के साथी आज भी गिरोह चला रहे हैं।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Chandigarh ImagesChandigarh PhotosgangsterLatest Chandigarh PhotographsLatest Chandigarh photosmoose wala enemiespunjabi singer sidhu moosewalasidhu moose walasidhu moose wala deathsidhu moose wala death newssidhu moose wala enemiessidhu moosewala controversiessidhu moosewala shot deadSinger sidhu moose walawho is sidhu moose walawho is sidhu moose wala in hindi
विज्ञापन