क्राइम: पटना जाने के लिए बस में बैठी नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपी किये गये गिरफ्तार

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देने का मामला सामने आ रहा है. दरअसल यहां के बेतिया इलाके में दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ जैसा मामला सामने आया है. यहां एक बस में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. […]

Advertisement
क्राइम: पटना जाने के लिए बस में बैठी नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपी किये गये गिरफ्तार

Amisha Singh

  • June 8, 2022 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देने का मामला सामने आ रहा है. दरअसल यहां के बेतिया इलाके में दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ जैसा मामला सामने आया है. यहां एक बस में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. पीड़िता को बस से अचेत हालत में बरामद किया गया जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात का खुलासा हुआ. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वो पटना जाने के बस में बैठी थी, लेकिन बस ड्राइवर, खलासी (क्लर्क) और एक अन्य व्यक्ति ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला कर बेहोश कर दिया और उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए, आरोपी ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस बस को भी जब्त कर लिया है जिसमें इस जुर्म को अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, लड़की को पुलिस कस्टडी में रखा गया है और उसका मेडिकल जांच कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को अचेत अवस्था में बस से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को वह पटना जाने के लिए बस में सवार हुई थी, लेकिन उसे अकेला देख कर चालक और खलासी ने उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में बस को छोड़ कर फरार हो गए.

पुलिस का ये है कहना

मामले की जानकार मिलते ही नगर थाना और महिला थाना की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला सही प्रतीत हो रहा है. लेकिन पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही इस विषय में ज्यादा कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement