जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उस समय माहौल गरमा गया जब पूर्व पार्षद के बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी के बाद सुभाष चौक इलाके में लोगों का मजमा लग गया. इलाके के युवा सभी दुकानों को बंद करवाने के लिए सड़कों पर निकले. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कच्ची बस्ती इलाके में भी घुसने की कोशिश करने लगे.
इस मामले में हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पुलिस ने इस मामले में बताया कि इस घटना में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. SP प्रीति जैन ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति पर वार करके उसकी हत्या कर दी गई . पुलिस की जांच में पता चला कि शराब की दुकान के सामने कुछ लोगों का झगड़ा हुआ और वारदात को अंजाम दिया गया.
SP का कहना है कि पुलिस ने FIR में 3 लोगों को नामजद करने के साथ कुछ अन्य लोगों पर भी आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में 3 व्यक्ति को राउंडअप किया है. साथ ही, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी का बेटा राकेश मंगलवार की रात अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने शराब की दुकान के सामने कुछ कहासुनी के बाद उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में पीड़ित मौत हो गई. जिसके बाद काफी संख्या में लोग सुभाष चौक इलाके में जमा हो गए. लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…