Advertisement
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: शराब की दुकान के आगे पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, 3 हिरासत में

क्राइम: शराब की दुकान के आगे पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, 3 हिरासत में

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उस समय माहौल गरमा गया जब पूर्व पार्षद के बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी के बाद सुभाष चौक इलाके में लोगों का मजमा लग गया. इलाके के युवा सभी दुकानों को बंद करवाने के लिए सड़कों पर निकले. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कच्ची […]

Advertisement
  • June 1, 2022 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उस समय माहौल गरमा गया जब पूर्व पार्षद के बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी के बाद सुभाष चौक इलाके में लोगों का मजमा लग गया. इलाके के युवा सभी दुकानों को बंद करवाने के लिए सड़कों पर निकले. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कच्ची बस्ती इलाके में भी घुसने की कोशिश करने लगे.

इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

इस मामले में हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पुलिस ने इस मामले में बताया कि इस घटना में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. SP प्रीति जैन ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति पर वार करके उसकी हत्या कर दी गई . पुलिस की जांच में पता चला कि शराब की दुकान के सामने कुछ लोगों का झगड़ा हुआ और वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने दी जानकारी

SP का कहना है कि पुलिस ने FIR में 3 लोगों को नामजद करने के साथ कुछ अन्य लोगों पर भी आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में 3 व्यक्ति को राउंडअप किया है. साथ ही, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

लोगों ने किया हंगामा

मिली जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी का बेटा राकेश मंगलवार की रात अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने शराब की दुकान के सामने कुछ कहासुनी के बाद उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में पीड़ित मौत हो गई. जिसके बाद काफी संख्या में लोग सुभाष चौक इलाके में जमा हो गए. लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement