क्राइम: पटना में पूर्व विधायक के दो भाइयों पर फायरिंग, एक की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर इलाके में मंगलवार की शाम कुछ बदमाशों ने अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के दो भाइयों पर फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक भाई की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में दो गुटों की […]

Advertisement
क्राइम: पटना में पूर्व विधायक के दो भाइयों पर फायरिंग, एक की मौत

Amisha Singh

  • June 1, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर इलाके में मंगलवार की शाम कुछ बदमाशों ने अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के दो भाइयों पर फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक भाई की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में दो गुटों की रंजिश का परिणाम बता रही है.

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक के दोनों भाई गौतम सिंह और शंभू सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे, कि अपराधियों ने पत्रकार नगर में उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद गोली लगने से घटनास्थल पर ही एक भाई गौतम सिंह की मौत हो गई जबकि शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस मौके पर

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटनास्थल से पुलिस को चार खोखा मिले है। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके में दो गुटों के बीच वर्चस्व और रंजिश को लेकर पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं।

अपराधियों की संख्या दो

मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है जो बाइक पर सवार होकर उनका पीछा कर रहे थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

वारदात से पूरा इलाका दहशत में

पुलिस ने बताया कि दूसरे भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है, इसवारदात से पूरा इलाका दहल गया। लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते नजर आ रहे है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छनबीन में जुटी है। वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

Advertisement