Inkhabar logo
Google News
Crime: गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से लूटे 10 लाख

Crime: गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से लूटे 10 लाख

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद भी राज्य में कोई खास असर होता दिख नहीं रहा. बेखौफ बदमाश आए दिन कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने में लगे है. ऐसा ही वाकया आज थाना इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में देखने को मिला , जहां बाइक सवार निहत्थे बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट को डंडा मारकर उससे 10 लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए.

क्या है मामला

बताया गया कि एक प्राइवेट कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करने वाला व्यक्ति हर रोज की तरह अपनी कंपनी से कलेक्शन के लेने के लिए बाइक से निकला. दोपहर करीब दो बजे कई दुकानों से कलेक्शन लेने के बाद जब एजेंट नीतिखंड इलाके के हैबीटेट सेंटर के करीब पहुंचा, इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट पर डंडे से वार कर दिया। जिसके बाद कलेक्शन एजेंट बाइक के साथ नीचे गिर गया. फिर बदमाशों ने उससे पैसों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. बैग में 10 लाख से ज्यादा कैश था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. एसएसपी (SSP) मुनिराज ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Collection Agent LootCrimecrime newsGhaziabadGhaziabad Latest Newsghaziabad news in hindighaziabad-crimehindi crime newshindi newsLootNitikhand Ghaziabad
विज्ञापन