बिहार. बिहार में आपराधिक मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आरा के भोजपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों को सरेआम गोली मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. फायरिंग की ये घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सोनू और रोहित रविवार की देर रात नारायणपुर में आयोजित एक शादी के दौरान नाच देखने गए थे. इस समारोह में विपक्षी तत्व भी मौजूद थे.
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की तड़के सुबह नाच प्रोग्राम खत्म होते ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. इस दौरान देखते ही देखते दूसरे पक्ष के युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. फायरिंग की इस घटना में दोनों युवकों को गोली लगी. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद वहां मौजूद आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा लेकिन सोनू नाम के युवक की अस्पताल पहुँचाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरे युवक रोहित का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मरने वाले का नाम सोनू बताया जा रहा है जो नारायणपुर के ही एक गांव का रहने वाला था जबकि घायल युवक लल्लू उर्फ रोहित है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही भोजपुर SP संजय कुमार सिंह भी घटना की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. SP संजय कुमार सिंह ने बताया कि नारायणपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
है व आरोपी बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…