नई दिल्ली: लूट की वारदात को अंजाम देकर एक शातिर बदमाश दिल्ली से फरार हो गया था. इस मामले में 4 साल बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी पहचान को बदल लिया था. लेकिन […]
नई दिल्ली: लूट की वारदात को अंजाम देकर एक शातिर बदमाश दिल्ली से फरार हो गया था. इस मामले में 4 साल बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी पहचान को बदल लिया था. लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वो पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता है. गिरफ्तार बिलाल की कहानी यही बयान करती है.
लूट के आरोप में दोषी बिलाल अपनी पहचान बदल कर रहने लगा था. वह पुलिस की नजरों से बचकर मेवात में रह रहा था. लेकिन अब पुलिस ने 4 साल बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच DCP राजेश देव ने बताया कि साल 2015 के चर्चित रॉबरी केस में बिलाल नाम के आरोपी को 2018 में अदालत ने दोषी करार दिया था. जिसके बाद इस मामले में बिलाल 2018 से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की तलाशी के लिए तमाम प्रयास किये लेकिन बिलाल कहीं नहीं मिला. लेकिन जब क्राइम ब्रांच को इसकी खुफिया जानकारी मिली तो पुलिस ने एक टीम बनाकर मेवात के पास के गांव से 27 साल के बिलाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि लाजपत नगर में रॉबरी के दौरान इसको लोगों ने मौके से ही धर दबोचा था. लेकिन बाद में ये कोर्ट की सुनवाई के दौरान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था. बहरहाल, अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस