Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Crime: सिरफिरे आशिक़ ने प्रेमिका और उसकी माँ को चाकू से गोदा फिर खुद का गला भी रेता

Crime: सिरफिरे आशिक़ ने प्रेमिका और उसकी माँ को चाकू से गोदा फिर खुद का गला भी रेता

हैदराबाद : हैदराबाद के मियांपुर इलाके से प्यार में बर्बरता का मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी माँ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद चाकू से खुद का भी गला रेत लिया। तीनों को ज़ख्मी हालत में अस्पताल लाया गया. आरोपी युवक आंध्र […]

Advertisement
Crime: सिरफिरे आशिक़ ने प्रेमिका और उसकी माँ को चाकू से गोदा फिर खुद का गला भी रेता
  • December 13, 2022 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद : हैदराबाद के मियांपुर इलाके से प्यार में बर्बरता का मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी माँ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद चाकू से खुद का भी गला रेत लिया। तीनों को ज़ख्मी हालत में अस्पताल लाया गया. आरोपी युवक आंध्र प्रदेश के रेपल्ले का रहने वाला है। आरोपी की पहचान संदीप के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि इस बात से नाराज था कि युवती ने उससे सगाई तोड़ दी है। इसी नाराज़गी में आकर उसने अपनी प्रेमिका के घर पर इस घटना को अंजाम दिया.

 

मामले में माधापुर क्षेत्र के डीसीपी शिल्पावल्ली ने बताया कि आज सुबह आदित्यनगर कॉलोनी में रहने वाली युवती और उसकी माँ पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार दिया। इस मामले में युवती का नाम वैभवी है. इसके बाद आरोपी ने खुद का गला भी काट दिया।

 

प्रेमिका की सगाई से नाराज था

डीसीपी शिल्पावल्ली के मुताबिक संदीप और वैभवी की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वैभवी ने सगाई तोड़ दी। इसी बात को लेकर संदीप के जहन में काफी गुस्सा था. अचानक आरोपी को खबर मिली कि वैभवी की सगाई कहीं और हो गई है, इसलिए वह आग बबूला होकर वैभवी के घर आ गया। पहले तो दोनों के बीच अनबन हुई। जिसके बाद उसने तैश में आकर वैभवी पर चाकू से दनादन हमला कर दिया। फिर जब वैभवी की माँ उसे बचाने आई तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार किए और बाद में अपना गला रेत कर ख़ुदकुशी
की कोशिश की.

 

पीड़िता अब खतरे से बाहर

डीसीपी ने कहा कि वैभवी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन उसकी मां और संदीप दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है, तीनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

 

Advertisement