उत्तर प्रदेश: यूपी की नोएडा पुलिस ने ठगी के मामले में 16 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) री-ओपन और रिकवर करने के नाम पर ठगी करते थे. नोएडा के सेक्टर 113 की पुलिस को ठगी के आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि बंद बीमा पॉलिसी को शुरू करने और रिकवर करने के नाम पर ठगों ने 1 करोड़ 62 लाख रुपये की धांधली कर डाली। शातिर आरोपियों ने एक सेवानिवृत्त अफसर से बीमा पॉलिसी को रीओपन कराने के नाम पर से 1 करोड़ 62 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस बारे में अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद किया है. अभी तक ये ठग कितने लोगों को निशाना बना चुके हैं इसके बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में अधिकारी सुदामा प्रसाद ने कुछ दिन पहले ही थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि कुछ लोगों ने उनसे एक करोड़ 62 लाख रुपये ठग लिये. यह ठगी उनकी बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू करने के नाम पर की गई. आरोपियों ने उनसे संपर्क कर धोखे से तकरीबन पौने 2 करोड़ ठग लिए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी गाजियाबाद के साहिबाबाद से अवैध कॉल सेंटर चला कर वहीं से लोगों को फोन करके अपने जाल में फंसाते थे. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से ठगी की बात कुबूल की है.
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…