Crime: इंटरव्यू के बहाने बुलाकर युवती से नशे की हालत में दुष्कर्म

फरीदाबाद: फरीदाबाद में हैवानियत का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यंहा पर एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी का नाम पीयूष बताया जा रहा है. बताया जा […]

Advertisement
Crime: इंटरव्यू के बहाने बुलाकर युवती से नशे की हालत में दुष्कर्म

Amisha Singh

  • June 19, 2022 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फरीदाबाद: फरीदाबाद में हैवानियत का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यंहा पर एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी का नाम पीयूष बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीयूष ने इंटरव्यू के बहाने युवती को एक होटल में बुलाया था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर एनआईटी (NIT) महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सेक्टर-15 में रहने वाले पीयूष के यहां नौकरी के लिए एप्लाई किया था। जिसके बाद 16 जून को आरोपी पीयूष ने सेक्टर-21सी के पार्क प्लॉजा होटल में इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जिसके बाद आरोपी उसे एक कमरे में ले गया। साथ ही आरोपी ने बताया गया कि इंटरव्यू के लिए होटल में एक कमरा बुक किया गया है। इसके बाद आरोपी ने युवती का इंटरव्यू लेना शुरू किया।

इस दौरान आरोपी ने युवती को पीने के लिए पानी दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिलाया गया था और इसको पीने के बाद वह अचेत हो गई। पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, युवती के होश में आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की। इस पूरे मामले के बाद युवती ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एनआईटी (NIT) थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुड़े हुए ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement