क्राइम: पटना में गोल्‍ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी से लूट, 8 किलो सोना बदमाश लेकर हुए फरार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता नजर आ रहा है. ऐसा ही के मामला सामने आया है जंहा शुक्रवार को दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने एक गोल्‍ड फाइनेंस कंपनी से 8 किलोग्राम सोना लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लूटेरे फरार हो गए. इस घटना के बाद से प्रदेश की राजधानी में हड़कंप मच गया.

पुलिस का ये है कहना

पटना के SSP मानवजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फाइनेंस कंपनी गोल्‍ड लोन देने का काम करती है. पुलिस इस लूटकांड मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पटना के कई इलाकों में दबिश दी जा रही है. बता दें कि पटना में शुक्रवार को ताबड़तोड़ सोना लूट की 2 वारदातों को अंजाम दिया गया. किसी भी मामले में अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं आये है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, पटना स्थित फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को दोपहर बाद 3:30 से 4:00 बजे के बीच अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने IIFL गोल्‍ड लोन फाइनेंस कंपनी से सोना लूट लिया. जानकारी की मानें तो चार की संख्या में बेखौफ बदमाश अपराध को अंजाम देकर फरार हो गए. पटना पुलिस फिलहाल कई इलाकों में दबिश दे रही है, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनसे लूट का सोना बरामद किया जा सके.

पटना में अपराध

बिहार की राजधानी पटना में लगातार आपराधिक वारदातों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. लूटपाट के साथ शराब की तस्‍करी व हत्‍या जैसे अपराधों को अपराधी अंजाम दे रहे है. पुलिस के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद अपराधियों पर नकेल कसना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

4 looters looted gold4 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम8 kilogram gold lootedbig loot in capital patnabihar crime newsbihar newsBreaking NewsBreaking News in Hindibroad daylight loot in patnacrime news
विज्ञापन