क्राइम: फांसी के फंदे पर झूले एक ही परिवार के 5 लोग, इलाके में फैली सनसनी

पटना: बिहार के समस्तीपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के 5 लोग फांसी के फंदे पर झूल गए। गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी कांड में जिस तरह से पूरा परिवार फांसी के फंदे पर लटकता मिला था, ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है। ये […]

Advertisement
क्राइम: फांसी के फंदे पर झूले एक ही परिवार के 5 लोग, इलाके में फैली सनसनी

Amisha Singh

  • June 5, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के समस्तीपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के 5 लोग फांसी के फंदे पर झूल गए। गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी कांड में जिस तरह से पूरा परिवार फांसी के फंदे पर लटकता मिला था, ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है। ये सनसनीखेज घटना विद्यापतिनगर थाना के एक इलाके की बताई जा रही है। पूरे परिवार की आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी की आशंका है. एक साथ एक ही परिवार के पांच लोगों की खुदकुशी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं FSL टीम को भी बुलाया गया है।

फंदे पर झूल गए परिवार के 5 लोग

मिली जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर के मऊ गांव के वार्ड 11 में रहने वाले मनोज झा ऑटो चलाकर और खैनी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था. उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो बेटे थे। पड़ोसियों के मुताबिक, तमाम कोशिशों के बावजूद मनोज झा पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा था। पैसे के लिए लोग लगातार उनके घर तकादे के लिए चलें आते थे। संभावना जताई जा रही है, की पैसों की तंगी की वजह से ही पूरे परिवार ने ये खौफनाक कदम उठाया है।

कर्ज और पैसों की तंगी के चलते उठाया कदम

ऐसा बताया जा रहा कि कर्ज का बोझ और पारिवारिक की जरूरतों को पूरा न कर पाने की वजह से मनोज झा अक्सर परेशान रहता था. मनोज ने कई समूहों से कर्जा भी लिया हुआ था। समय सीमा के तहत वह पैसों को चुकाने में विफल थे. कयास लगाया जा रहा है कि मुश्किल आर्थिक हालात की वजह से उन्होंने परिवार समेत घर में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी।

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

मनोज झा (45),
उनकी मां सीता देवी (65),
मनोज झा के बेटे सत्यम कुमार (10)
व शिवम कुमार (07),
मनोज की पत्नी सुंदरमणि देवी (38)

घटनास्थल पर पुलिस ने पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है। FSL टीम को यहां बुलाया गया है। पुलिस की टीम लगातार मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement