crime: दिल्ली के इलाकों में हेरोइन की सप्लाई करने वाले 2 विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन की सप्लाई करनेवाले दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए  दोनों आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं और भारत में पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से रह रहे थे। इन आरोपियों के नाम चिक्वु इबुका और केनेथ सी इहेजे बताया […]

Advertisement
crime: दिल्ली के इलाकों में  हेरोइन की सप्लाई करने वाले 2 विदेशी गिरफ्तार

Amisha Singh

  • June 11, 2022 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन की सप्लाई करनेवाले दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए  दोनों आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं और भारत में पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से रह रहे थे।
इन आरोपियों के नाम चिक्वु इबुका और केनेथ सी इहेजे बताया जा रहा है. इनके कब्जे से पुलिस ने 12.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी व विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। द्वारका जिला पुलिस जिले में अपराध व नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसी दौरान पुलिस को दो अफ्रीकी नागरिकों के नशे में शामिल होने और भारी मात्रा में हेरोइन लेकर सप्लाई के लिए द्वारका सेक्टर-14 पहुंचने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। शाम के समय जैसे ही दोनों आरोपी स्कूटी से मौके पर पहुंचे, टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस को छानबीन करने पर उनके कब्जे से 12.6 किलोग्राम हेरोइन मिली। केनेथ पिछले साल ही भारत आया था और चिक्वु 2019 से ही भारत में रह रहा है। दोनों की वीजा अवधि खत्म हो चुकी है, इसके बावजूद ये दोनों विदेशी अवैध रूप से बाहरी दिल्ली इलाके में रह रहे थे।
Advertisement