Advertisement

क्राइम: 37 किलो चरस की स्मग्लिंग के मामले में 1 तस्कर गिरफ्तार, कीमत 7 करोड़

पटना: बिहार के गोपालगंज में तस्करी के बड़े नेटवर्क का राजफास हुआ है. पुलिस ने स्मगलिंग के मामले में छापेमारी कर 37 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई चरस की बाजार में सात करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है. पुलिस की यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के […]

Advertisement
क्राइम: 37 किलो चरस की स्मग्लिंग के मामले में 1 तस्कर गिरफ्तार, कीमत 7 करोड़
  • June 5, 2022 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना: बिहार के गोपालगंज में तस्करी के बड़े नेटवर्क का राजफास हुआ है. पुलिस ने स्मगलिंग के मामले में छापेमारी कर 37 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई चरस की बाजार में सात करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है. पुलिस की यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक चेक पोस्ट के पास की गई. इस मामले में गिरफ्तार तस्कर का नाम शिव कुमार है जो हरियाणा के हिसार जिला के एक गाँव का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

37 किलो चरस बरामद

ऐसा बताया जा रहा है कि वैगन आर कार में नेपाल से चरस को तस्करी के जरिये हरियाणा लेकर जाया जा रहा था. कथित पुलिस यूपी-बिहार के बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को वैगन आर कार से तकरीबन 37 किलोग्राम चरस बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वो ड्राइविंग का काम करता है. आरोपी ने पहली बार मोतिहारी के रक्सौल से 20 हजार रुपये के कमीशन पर चरस की गाड़ी हरियाणा ले जाने का जिम्मा लिया था मगर वो नाकामयाब रहा.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

सदर SDPO संजीव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले मुख्य तस्कर फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को हरियाणा भी भेजा जायेगा.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement