Advertisement

दिल्ली में सनखी आसिक ने लड़की पर किया चाकूओं से वार, ऐसे बची जान

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. बता  दें,  राजधानी दिल्ली में एक 23 वर्षीय लड़की को उसके प्रेमी ने कई बार तेजधार चाकू से लगातार वार करके अधमरा कर दिया। इस दौरान पीड़ित युवती अस्पताल में जिदंगी और मौत […]

Advertisement
दिल्ली में सनखी आसिक ने लड़की पर किया चाकूओं से वार, ऐसे बची जान
  • October 12, 2023 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. बता  दें,  राजधानी दिल्ली में एक 23 वर्षीय लड़की को उसके प्रेमी ने कई बार तेजधार चाकू से लगातार वार करके अधमरा कर दिया। इस दौरान पीड़ित युवती अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, घटना साकेत यानी लाडो सराय की है 23 साल की चन्द्रिका मलिक टैक्सी में बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने  जा रही थी। इस दौरान  मनचले आशिक ने टैक्सी को रोक लिया और उसमे बैठ गया और लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा लड़की जब नहीं मानी तो धारदार चाक़ू से चन्द्रिका के चेहरे पर बुरी तरह वार  कर दिया।इस घटना को देख कैब ड्राइवर कैब छोड़ कर भाग गया। आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश गाजियाबाद निवासी गौरव पाल (27) के रूप में हो गई है

आरोपी हुआ गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास ) के तहत मामला दर्ज किया  है , कथित व्यक्ति गौरव पाल है जो गुड़गांव में एक निजी कम्पनी में काम करता हैं और वह पिछले तीन सालों से पीड़िता को परेशान कर रहा था । प्रेम को ठुकरा दिया तो वह युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही नश काटने की भी धमकी देता था। इस मामले में पीड़ित परिवार ने आॉनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी।

पीड़िता ने सहायता के लिए मां को किया याद

वारदात के बाद कैब के अंदर मौजूद खून से लथपथ हालत मे पीड़ित युवती अस्पताल ले जाने के लिए कहती रही । वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीड़िता सहायता के लिए अपनी मां को याद कर रही है।

ALSO READ

 

Advertisement