मांस के लिए सरेआम की गाय की हत्या, एक्शन में आए एसपी ने लिया बड़ा फैसला, एक साथ 10 पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक गाय काटते हुए दिखाया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस चौकी पर तैनात दो उपनिरीक्षकों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का […]

Advertisement
मांस के लिए सरेआम की गाय की हत्या,  एक्शन में आए एसपी ने लिया बड़ा फैसला, एक साथ 10 पुलिसकर्मी निलंबित

Shweta Rajput

  • October 2, 2024 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक गाय काटते हुए दिखाया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस चौकी पर तैनात दो उपनिरीक्षकों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला कर लिया है।

 

10 पुलिसकर्मी निलंबित

 

जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षकों समेत सभी पुलिसकर्मियों को जो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस चौकी पर तैनात थे उनको पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन ने अपने-अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के साथ-साथ शिथिलता बरतने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप में उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के भी आदेश दिये हैं। इसके साथ ही शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के खिलाफ भी उन्होंने जांच के लिए फरमान जारी किया है। इस मामले की जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी।

 

सरेआम की गाय की हत्या

 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाय काटने का एक वीडियो 29 सितंबर को वायरल हो गया था। पुलिस अधीक्षक ने वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद फील्ड पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस से संयुक्त जांच करा कर शहर के मध्य स्थित रामबाग कुरेश नगर क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं का मांस बरामद किया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में चार महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी के दो उप निरीक्षक हरिशंकर यादव और उपनिरीक्षक अलहम्द, मुख्य आरक्षी-प्रवीण कुमार, मुख्य आरक्षी-मोहम्मद अंसार, मुख्य आरक्षी-सुधीर सहाय, आरक्षी- प्रेम प्रकाश, मुख्य आरक्षी-सतीश यादव, मुख्य आरक्षी-संजय यादव, आरक्षी अजय गौतम और मुख्य आरक्षी संजय सिंह, स्थानीय अभिसूचना इकाई सहित 10 लोगों को निलंबित कर दिया।

Also Read…

10 मिनट में लाहौर कब्जा लेते लाल बहादुर शास्त्री, जन्मतिथि पर जानिए पूर्व PM का मास्टर प्लान

Advertisement