Advertisement
  • होम
  • Crime
  • छत्तीसगढ़ : महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत! दुष्कर्म कर तोड़ी सीने की हड्डियां

छत्तीसगढ़ : महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत! दुष्कर्म कर तोड़ी सीने की हड्डियां

रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक महिला के साथ निर्भया केस की तरह दरिंदगी की गई है. दिल दहला देने वाली इस वारदात में भी पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया फिर उसके शरीर पर गहरे वार किए गए. यह घटना 52 साल की महिला के साथ हुई जहां महिला के […]

Advertisement
  • July 5, 2022 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक महिला के साथ निर्भया केस की तरह दरिंदगी की गई है. दिल दहला देने वाली इस वारदात में भी पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया फिर उसके शरीर पर गहरे वार किए गए. यह घटना 52 साल की महिला के साथ हुई जहां महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके गुप्तांग में तवे के हैंडल को डाल दिया गया. हैवानियत की सभी हदें तो तब पार हो गईं जब उन्होंने महिला के सीने पर पैर से इतने वार किए की उसकी छाती की हड्डियां चूर-चूर हो गईं जिस कारण उसकी मौत हो गई. महिला के सीने से लेकर गले की हड्डियां तक सभी टूट गई थीं.

दुष्कर्म के बाद की दरिंदगी

यह घटना 3 जुलाई की सुबह अकलतरा नगर के वार्ड नंबर 02 में हुई. पीड़िता बर्तन साफ करने का काम करने करती है. 52 वर्षीय महिला का शव घर में अर्ध नग्न हालत में बरामद किया गया. डॉक्टरों ने जब महिला का शार्ट पीएम किया तो महिला के साथ किस तरह की हैवानियत की गई इस बारे में पता चला. रिपोर्ट्स में मृतिका के साथ दुष्कर्म करने और उसके गुप्तांग में चोट लगने से अत्यधिक खून बहने और गले, सीने कि हड्डी टूटने और फेफड़े फटने के कारण मौत की पुष्टि की गई है. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पीएम रिपोर्ट के आधार पर अकलतरा थाना में आईपीसी की धारा 459, 302, 376 का अपराध दर्ज कर लिया है.

घटना को ऐसे दिया अंजाम

पुलिस छानबीन में पता चला की यह घटना सूरज भोई नाम के बदमाश ने की है. जानकारी के अनुसार वह इस इलाके में घूम रहा था. पुलिस ने सूरज भाई को एक ढाबे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाश सूरज ने बताया कि ‘2 जुलाई की रात पौड़ी भाटा में घूम रहा था उस समय उसे एक घर का दरवाजा खुला हुआ मिला. वह उस घर में घुस गया जहां एक महिला सोई मिली. वह उसे डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार करना चाहता था. लेकिन महिला इस दौरान चिल्लाने लगी तो उसने उसे बेरहमी से मार डाला.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement