Advertisement

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच हो रही मुठभेड़, कई नक्सली मारे गए, कुछ जवान भी घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कराया जा रहा है। इस बीच नक्सलवादी लगातार मतदान में रोड़ा बन एक के बाद एक साजिशों को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर पुलिस और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर […]

Advertisement
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच हो रही मुठभेड़, कई नक्सली मारे गए, कुछ जवान भी घायल
  • November 7, 2023 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कराया जा रहा है। इस बीच नक्सलवादी लगातार मतदान में रोड़ा बन एक के बाद एक साजिशों को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर पुलिस और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। इस बीच कुछ जवान भी घायल हुए हैं।

कांकेर जिले में हो रही मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोपहर 1 बजे के करीब इसकी शुरुआत हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, जब नक्सलियों ने बांदे थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास इस घटना को अंजाम दिया।

खबरों केे अनुसार, पुलिस ने घटना स्थल से AK47 बरामद किया है। फिलहाल इस इलाके में खोज अभियान जारी है। कांकेर के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है। जानकारी हो कि कांकेर में हुए इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया है।

 

सुकमा और नारायणपुर में भी हुई मुठभेड़

सुकमा में ताड़मेटला और दुलेट के बीच कोबरा 206 के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में जवान तैनात किए गए थे। बता दें कि करीब 20 मिनट चली इस मुठभेड़ में कुछ जवान घायल हो गए हैं।

नारायणपुर जिले के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में भी एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जब एसटीएफ नक्सलियों पर भारी पड़ने लगी तो नक्सली वहां से जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। जानकारी हो कि सभी जवान सुरक्षित हैं और फिलहाल इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दी गई है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल तैनात

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में कुल 20 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है। इसमें बस्तर संभाग की 12 सीटें भी हैं जो नक्सल प्रभावित हैं। सिचुएशन को देखते हुए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वायु सेना के MI17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra 2.0: राहुल गांधी फिर करेंगे भारत जोड़ो यात्रा, भोपाल से हो सकती है शुरुआत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा।

Advertisement