Chhatisgarh Murder छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रूह कपा देने वाला मामला सामने आया है। युवक की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी, वह जिस बस का कंडक्टर था और वे लड़की उसमें यात्रा करती थी. पेंचकस से किया हमला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रूह कपा देने वाला मामला सामने आया […]
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रूह कपा देने वाला मामला सामने आया है। युवक की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी, वह जिस बस का कंडक्टर था और वे लड़की उसमें यात्रा करती थी.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रूह कपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने बेरहमी से युवती की हत्या कर दी है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक आदमी ने 20 साल की लड़की पर पेचकस से 51 बार हमला करके कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
क्योंकि लड़की ने उस लड़के से बात करने के लिए मना कर दिया था। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार को दी। कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड आवासीय कॉलोनी की है। बता दे, इस मामले की छानबीन जारी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जिस समय लड़की के घर गया, तब वे लड़की अपने घर पर अकेली थी। लड़के ने वार करने के दौरान लड़की के मुँह पर तकिया रख दिया था, ताकि उसकी चीख कोई न सुन सके और उसने पेंचकस से लड़की पर 51 बार हमला किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का भाई जब घर आया, तो उसने अपनी बहन को खून से लथपथ देखा। जिसके बाद लड़की के भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले आरोपी की तीन साल पहले लड़की से दोस्ती हुई थी। उस समय लड़का एक बस में कंडक्टर के रूप में काम करता था और वे लड़की अक्सर उसी बस में यात्रा करती थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी।
बता दें, कि लड़का बाद में काम की वजह से गुजरात के अहमदाबाद चला गया और उसके बाद दोनों फोन पर बात करते थे। पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया,
तो लड़के ने उसके माता-पिता को धमकी दी। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़का हत्या करने बाद फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार