नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर में शनिवार की देर रात मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट को लेकर हंगामा करने लगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों ने सड़क पर उतर कर काफी हंगामा किया। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। बाद में पोस्ट करने वाले शख्स को पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक इलाके के एसपी का इस मामले में कहना है कि किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसके बाद एक समुदाय विशेष ने यह आरोप लगाया कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो गई हैं। पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के अंदर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साथ ही पोस्ट की जांच की जा रही है।
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसी समय किसी ने यह अफवाह फैला दी कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कई लोग सड़को पर इकट्ठा हो गये। परंतु पुलिस ने सभी समझाने की कोशिश की और मामले को शांत कराया। सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read…
मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रखती…हाथों में मेहंदी लगवाने के बाद सोनम कपूर ने बताई बड़ी वजह
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…