October 21, 2024
Advertisement
  • होम
  • Crime
  • सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट पर बवाल, सड़क पर हंगामा करने उतरे सैकड़ों लोग
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट पर बवाल, सड़क पर हंगामा करने उतरे सैकड़ों लोग

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट पर बवाल, सड़क पर हंगामा करने उतरे सैकड़ों लोग

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : October 21, 2024, 9:13 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर में शनिवार की देर रात मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट को लेकर हंगामा करने लगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों ने सड़क पर उतर कर काफी हंगामा किया। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। बाद में पोस्ट करने वाले शख्स को पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

 

समुदाय की धार्मिक भावनाएं हुई आहत

 

जानकारी के मुताबिक इलाके के एसपी का इस मामले में कहना है कि किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसके बाद एक समुदाय विशेष ने यह आरोप लगाया कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो गई हैं। पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के अंदर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साथ ही पोस्ट की जांच की जा रही है।

 

अफवाह फैलाई

 

पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसी समय किसी ने यह अफवाह फैला दी कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कई लोग सड़को पर इकट्ठा हो गये। परंतु पुलिस ने सभी समझाने की कोशिश की और मामले को शांत कराया। सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read…

नेतन्याहू पर हमला करने वालों को इजरायल पहुंचाएगा जहन्नुम, बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम

मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रखती…हाथों में मेहंदी लगवाने के बाद सोनम कपूर ने बताई बड़ी वजह

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन