नई दिल्ली: देश की हाई सिक्योरिटी जेल कहलाने वाली तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था को तार-तार कर देने वाले टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड का वीडियो सामने आया है. ये सीसीटीवी फुटेज है जिसमें हमलावर बेडशीट के सहारे कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पूरी घटना साफ़ दिखाई दे रही है. जहां गोगी गैंग के 4 और बिश्नोई गैंग के 4 गुर्गे लोहे की रॉड और सूए से टिल्लू ताजपुरिया पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. इस बीच एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए आगे आता है जिस दौरान वह चोटिल भी हो जाता है. लेकिन इसके बाद वह किनारे हो जाता है.
वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे सूए से टिल्लू पर 40 से ज्यादा बार वार किए गए. ये हमला सुबह 6:15 बजे किया गया है. प्रशासन के अनुसार चारों बदमाश जेल नंबर-9 की फर्स्ट फ्लोर पर कैद थे. हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए लोहे की ग्रिल को काटकर हथियार बनाया था. इसके बाद वह चादर के सहारे ग्राउंड फ्लोर पर कूद गए और हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार ये हमला गोगी गैंग के दीपक तीतर, योगेश, राजेश और रियाज ने किया है. हालांकि टिल्लू की हत्या के पीछे रोहित मोई का नाम सामने आया है.
अपने नए फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने टिल्लू की हत्या की है. टिल्लू ने जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जो शुरुआत से ही हमारा दुश्मन था. इसलिए आज योगेश और तीतर ने इसकी हत्या कर सभी भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया है.
अपने फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने आगे लिखा है कि जो भी गोगी के कत्ल में शामिल थे उन सभी को कुत्तों की मौत मारा जाएगा.’ दरअसल, इस मामले में देश की सबसे पुरानी और सुरक्षित जेलों में से एक तिहाड़ जेल में पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया को मौत के घाट उतारा गया और अब गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है. दिल्ली में कई ऐसे गैंग सक्रिय है जो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…
संभल हिंसा में जिन 4 लोगों की जान गई है, उनकी पहचान रूमान खान (42),…
सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।…
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सरकार बनाने की कोई समय सीमा नहीं है।…
24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन…