नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर एक दुकान के बाहर विवाद हो गया. निहाल विहार इलाके में दुकान के सामने कार खड़ी करने पर दुकान के कर्मचारियों ने एक ज्वेलर पर बेसबॉल बैट और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए ज्वेलर्स के कर्मचारी पर भी हमलावरों ने तलवार से […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर एक दुकान के बाहर विवाद हो गया. निहाल विहार इलाके में दुकान के सामने कार खड़ी करने पर दुकान के कर्मचारियों ने एक ज्वेलर पर बेसबॉल बैट और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए ज्वेलर्स के कर्मचारी पर भी हमलावरों ने तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास और गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
घायल ज्वेलर की पहचान शिवराम पार्क के निवासी प्रदीप कुमार वर्मा और उनके कर्मचारी की पहचान शनि बाजार रोड निवासी सोनू के रूप में हुई है. प्रदीप ने बताया कि इलाके में उनकी श्री बाला जी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। 13 नवंबर की शाम वह अपने कर्मचारी सोनू के साथ शिवराम पार्क गली नंबर 14 में रहने वाले एक परिचित के घर मिठाई का डिब्बा देने गए थे।
उसने अपनी कार गली नंबर 14 के बाहरी कोने पर एक दुकान के सामने खड़ी कर दी। कुछ देर बाद वह परिचित के घर से वापस कार के पास आया। इसी दौरान किताब की दुकान में काम करने वाला उमेश बेसबॉल स्टिक लेकर उनके पास आया। उनके साथ दुकान का एक अन्य कर्मचारी भी आया था. दुकान के बाहर कार खड़ी करने को लेकर दोनों उससे बहस करने लगे।
जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच परचून की दुकान चलाने वाला एक दुकानदार भी डंडा लेकर आ गया। जिसे उमेश चाचा कह रहा था। उस पर डंडे से भी हमला किया गया. जब सोनू ने बीच-बचाव करना चाहा तो उमेश के चाचा और उसके साथी ने सोनू पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
प्रदीप का आरोप है कि उमेश कहीं से तलवार लेकर आया और उसके सिर पर कई बार जानलेवा हमला किया. खुद को बचाने की कोशिश में उसका हाथ भी तलवार से जख्मी हो गया. बीच-बचाव के दौरान सोनू के हाथ में तलवार लगने से वह भी घायल हो गया। तलवार लगने से उसके सिर से खून बहने लगा। यह देख हमलावर वहां से भाग गए।
घायल प्रदीप ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन घायल को सोनिया अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. लेकिन दोनों कोई बयान देने की स्थिति में नहीं थे. अगले दिन पुलिस ने प्रदीप के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BIHAR NEWS: छठ पर शोक में डूबा गांव, जहरीली शराब से 5 की मौत