नई दिल्ली, बुधवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ी पलटने से आग लग गई, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई है. वैन पलटने के बाद उसमें आग लग गई और वैन में सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका, दोनों की जलकर मौत हो गई. इन मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर वैन मेरठ से गाजियाबाद की और आ रही थी, और मसूरी थानाक्षेत्र में चित्तौड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया के सामने पहुंचकर वैन अनियंत्रित हो गई और पलट गई. वैन ने कई पलटी खाईं, जिससे उसमें भीषण आग लग गई. आग लगने के चलते वैन के अंदर मौजूद महिला-पुरुष सीटों के बीच फंस गए और वे जिंदा जल गए. पुलिस ने बताया कि वैन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है. वैन का नंबर भी नहीं बच सका है. साथ ही वैन के अंदर मौजूद लोग इतनी बुरी तरह से जले हैं कि उनकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है.
एएसपी सदर आकाश पटेल का कहना है कि हादसे के वक्त वैन में सात लोग मौजूद थे. किसी राहगीर ने 108 नंबर सूचना देकर एंबुलेस बुलाई थी, जो झुलसे हुए पांच लोगों को अस्पताल ले लेकर गई थी, एम्बुलेंस झुलसे लोगों को जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल या मसूरी के सरकारी अस्पताल लेकर जाने वाली थी, लेकिन अब तक लोग वहां नहीं पहुंचे हैं. एएसपी का कहना है कि सीएमओ को हादसे की सुचना दे दी गई है और उनके द्वारा पता लगाया जा रहा है कि झुलसे लोगों को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टैक्सास शूटिंग: राष्ट्रपति बाइडेन का देश के नाम संबोधन, कहा- बंदूकों की लॉबी के खिलाफ कब खड़े होंगे?
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…