नई दिल्ली: अपनी ही मां की हत्या कर उसके एक-एक अंग को काटकर खाने वाले बेटे की सजा को लेकर कोर्ट ने अब बड़ा फैसला लिया है। यह मामला साल 2017 का है, जब आरोपी नरभक्षी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी थी और उनके शरीर को खा गया था। इस मामले में कोर्ट ने दोषी की मौत की सजा को बरकरार रखा है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर में माकडवाला वसाहत इलाका का है। आज से सात साल पहले यानि 2017 को घटित हुआ था। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह मामला ‘दुर्लभतम में से दुर्लभतम’ है। इस घटना को बाद दोषी के अंदर किसी तरह के सुधार की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। अदालती कार्यवाही के दौरान आरोपी बेटे की की खौफनाक कहानी सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया। जानकारी के अनुसार 35 साल के आरोपी बेटे ने 63 वर्षीय मां यल्लामा रामा कुचकोरवी की हत्या की थी। आरोपी को मृतक मां ने शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। उसको साल 2021 में इस मामले में अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। सेशन कोर्ट ने उसके अपराध को “दुर्लभतम” श्रेणी में मानते हुए कहा था कि इस जघन्य हत्या ने पूरे देश और समाज की चेतना को झकझोर कर रख दिया है।
Also Read…
समय और जगह हम तय करेंगे! हमले से भयंकर बौखलाया इजरायल, ईरान को तो अब अल्लाह भी नहीं बचाएगा
सेशन कोर्ट में इस मामले को लेकर 12 लोगों की गवाही हुई, जिसमें आरोपी के रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल थे। जानकारी के अनुसार 28 अगस्त, 2017 को जब सुनील की मां ने उसे शराब के पैसे देने से मना किया तो ये बात आरोपी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले मां की हत्या कि फिर उसके शरीर के कई टुकड़े किए। आरोपी ने पहले दिमाग निकाला, इसके बाद आरोपी ने मां का चाकू से दिल निकाल लिया। इसके बाद एक-एक कर उसके शरीर से लिवर, किडनी और आंत बाहर निकालकर रख दिया। इसके बाद आरोपी ने जो किया उसको सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने धारदार हथियार से अपनी मां के टुकड़े-टुकड़े करने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी ही मां के शरीर के कई अंदरूनी अंग खींच कर बाहर निकाल दिए।
Also Read…
10 मिनट में लाहौर कब्जा लेते लाल बहादुर शास्त्री, जन्मतिथि पर जानिए पूर्व PM का मास्टर प्लान
इसके बाद आरोपी ने अपनी मां के साथ ऐसा कुछ किया जो शायद किसी ने आज तक किया हो। आरोपी ने अपनी मां के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को तवे पर गरम किया और इसके बाद नमक-मिर्च के साथ खाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों का दिल इस विभत्स दृश्य देखकर दहल उठा। पड़ोसियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया. पुलिस पहुंची तो खून सने उसके मुंह देखकर दंग रह गई। इस घटना के देखने के बाद पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई। वहां पर पूछताछ को दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी दरिंदे का नाम सुनील कुचकोरवी है। दरिंदे ने अपनी मां यल्लामा रामा कुचकोरवी की निर्ममता पूर्वक हत्या की थी, जिसमें स्थानीय अदालत ने साल 2021 में उसे मौत की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ उसने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
Also Read…
झंडे को हम सलामी देते है, उसी पर गाय की बली दी गई, कश्मीरी बच्चों ने फौजी पर फेंका पत्थर!
इस घटना के बाद करीब तीन साल तक इस मामले में सुनवाई चली। जिसके बाद मंगलवार को कोल्हापुर की अदालत के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीन साल की सुनवाई के बाद आरोपी की मौत की सजा के फैसले को बरकरार रखा है। बता दें कि हाई कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस’ माना है। इस मामले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर एसएस मोरे का कहना है कि अपने करियर में मैंने मुंबई और महाराष्ट्र के नक्सली इलाकों में कई हत्याएं और शव देखे हैं। परंतु यह मामला मेके करियर में अब तक का सबसे क्रूर मामला था। मृतक महिला के शव और उसके अंगों के सैंपल हमने डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजे थे। वह सभी मृतक से मेल खाते थे। इस मामले में हमारे पास कुल 12 गवाह हैं। इसके अलावा महिला के शरीर की स्थिति और क्राइम सीन आरोपी की क्रूरता को साबित करने के लिए पर्याप्त थी।
Also Read…
Surya Grahan 2024: आज इतने घंटों तक लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, समापन के बाद करें ये 5 काम
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…