नई दिल्ली: झारखंड के सरायकेला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड की युवक ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती का शव गुरुवार सुबह राधा स्वामी सत्संग के समीप खरकई नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया था। जब आरोपी बॉयफ्रेंड ने पुलिस के सामने हत्या करने का कारण बताया तो उनके भी होश उड़ गए। पुलिस आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी।
आज कल के युवाओं के लिए प्यार का मतलब केवल संबंध बनाने तक ही सीमित है। झारखंड के सरायकेला में ऐसा ही मामला देखने को मिला है। प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसने उससे संबंध बनाने से मना कर दिया था। हत्या के बाद प्रेमी ने लाश को ठिकाने भी लगा दिया। बताया जा रहा है कि युवती आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह की निवासी थी। पुलिस का कहना है कि रोहित मुर्मू उर्फ घासीराम मुर्मू जो सीनी के चड़कापत्थर का निवासी है, उसने युवती को शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर सीमेंट के पोल से मारकर हत्या कर दी थी।
आरोपी ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के घर से युवती का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल काले रंग की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से सना सीमेंट का पिलर, युवती की चप्पल, मोबाइल, 600 एमएल कोल्ड ड्रिंग्स को भी साक्ष्य के लिए जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि- प्रेमिका को शादी का झांसा देकर रोहित उसे बुधवार की शाम बहला फुसला कर सरायकेला लाया। फिर नदी किनारे उसे ले जाकर रोहित ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। युवती के मना करने पर दोनों में काफी बहसबाजी हो गई और रोहित ने प्रेमिका की हत्या कर डाली और वहां से फरार हो गया।
जब युवती का शव कुछ ग्रामीणों को मिला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि युवती का शव इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने मिसिंग केस के जरिए परिजनों को सूचना दी और शव की पहचान करने के लिए बुलाया। जब परिजनों ने शव की पहचान की तो पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली। कॉल डिटेल में पता चला की मृतका का अखिरी बार बात रोहित से हुई थी। पुलिस ने प्रेमी रोहित को उसके घर से ही दबोच लिया। आज यानि बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
Also Read…
किसे मिलेगी महाराष्ट्र की कुर्सी? शिंदे-फडणवीस की मुलाकात के बाद नए CM का ऐलान आज
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.…
मुंबई: महाराष्ट्र में कल-गुरुवार को महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान…
नई दिल्ली: केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस…
भारत में लगातार यह मांग उठ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के…
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…