नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस का मौका लाल किले के ऊपर तिरंगा झंडा फहराया जाता है. लेकिन आज कल ऐसी जगहों पर भी क्राइम देखने को मिल रहा है. दरअसल ये जो क्राइम हुआ है वो देश के राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुआ है. जहां देर रात कैब ड्राइवर को गोली मार दी गई. वहीं सड़क के किनारे सो रहे भिखारी को भी गोली जा लगी है.
बता दें कि जब ये घटना हुई तो रात के 12 बज रहे थे, जब एक कैब ड्राइवर अंगूरी बाग लाल किला के पास पहुंचता है. दरअसल कैब ड्राइवर की कार रिक्शा बैटरी में टकरा जाती है और तभी दोनों के बीच बहस हो जाती है. वहीं इस दौरान एक स्कूटी पर महिला के साथ बैठा लड़का वहां पर आकर रुक जाता है. हालांकि वहां पर मौजूद दो और लड़के ऑटो में थे वह भी रुक जाते हैं.
वहां पर मौजूद लोग कैब ड्राइवर से उलझ जाते है. तभी उन्हीं में से कोई एक पिस्टल निकाल कर गोली चला देता है. गोली जाकर कैब ड्राइवर के पेट में लग जाती है. हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो जाता है. घायल कैब ड्राइवर को लोकनायक अस्पताल में एडमिट कराया जाता है, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो जाती है. वहीं पर मौजूद भिखारी को भी गोली लगती है उसे भी अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो पता चला कि 4 से 5 खोके मिले है. हालांकि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक वारदात सामने आई थी. जहां एक नाबालिग लड़के ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को सिर में गोली मार दी थी. बता दें कि दिल्ली के सीलमपुर में कबाड़ी मार्केट के ई-ब्लॉक की यह पूरी घटना है. पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला आरोपी नाबालिग है और मस्तान गैंग का है. वहीं जिस के सिर में गोली लगी है उसकी पहचान शाहनवाज के तौर पर की गई है. वहीं उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…