गाजियाबाद: कुछ लोगों पर सोशल मीडिया पर फेमस होने का इतना पागलपन सवार होता है कि कभी-कभी वह कोई ऐसा काम कर देते हैं कि जिसके बाद उनकों पछताना पड़ता है। ऐसे ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां कुछ युवक कार का सनरूफ खोलकर रील बना रहे थे। जिसके बाद एक कैब ड्राइवर ने उनकी कार को ओवरटेक किया तो लड़कों ने कैब ड्राइवर को बुरी तरह से पीट डाला।
जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र सीआईएसफ रोड का बताया जा रहा है। यहां कुछ युवक चलती कार का सनरूफ खोलकर रील बना रहे थे। इतने में एक कैब ड्राइवर वहां से गुजरा। कैब ड्राइवर कसूरबस इतना था कि उसने युवकों की कार को ओवरटेक कर दिया। बस इसी बात को लेकर दबंग युवकों ने टैक्सी ड्राइवर की बुरी तरीके से मारपीट कर उसको घायल कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में टैक्सी ड्राइवर को सिर पर काफी गंभीर चोट आई है। इस घटना का चोरी छुपे वहां गुजर रहे लोगों ने वीडियो भी बना लिया।
जानकारी के अनुसार सभी आरोपी युवकों ने टैक्सी ड्राइवर की बुरी तरीके से मारपीट करने के बाद उसकी कार के साथ काफी तोड़फोड़ भी की। जब टैक्सी ड्राइवर ने युवकों की कार को ओवरटेक किया तो युवकों ने गु्स्से में टैक्सी ड्राइवर की कार का पीछा किया। इसके बाद आरोपियों ने अपनी कार को टैक्सी के सामने खड़ा कर दिया। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को बाहर निकाला और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। इस घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कैब ड्राइवर की शिकायत पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के पीड़ित टैक्सी ड्राइवर का इलाज स्थानीय अस्पताल चल रहा है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…