नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र, सौरभ कुमार को उसी के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया है। सौरभ कुमार नाम के छात्र को बांस के डंडे से उसके ही कुछ छात्रों ने पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद सौरभ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु ब्रेन हेमरेज की वजह से शनिवार को ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सौरभ की स्थिति अस्पताल में इतनी गंभीर हो गई थी कि डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु सफलता नहीं मिली। पुलिस ने घटना के बाद तुर्की और चढ़आ गांव के दो छात्रों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और छात्रों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर परिवार और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सभी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
Also Read…
समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…