Advertisement
  • होम
  • Crime
  • 7 बीघा ज़मीन के लिए भाई-भाभी का क़त्ल, तालाब में धोया हाथ और फिर…..

7 बीघा ज़मीन के लिए भाई-भाभी का क़त्ल, तालाब में धोया हाथ और फिर…..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह पूरा मामला कोतवाली देहात इलाके के श्रीकरा गाँव का है। पुलिस ने महज़ 24 घंटे में इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भाई ने ही जितेंद्र और उसकी बीवी प्रीति को बांके […]

Advertisement
7 बीघा ज़मीन के लिए भाई-भाभी का क़त्ल, तालाब में धोया हाथ और फिर…..
  • February 1, 2023 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह पूरा मामला कोतवाली देहात इलाके के श्रीकरा गाँव का है। पुलिस ने महज़ 24 घंटे में इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भाई ने ही जितेंद्र और उसकी बीवी प्रीति को बांके और हथौड़े से मार डाला था। इसके बाद दोनों हत्यारों ने पास के तालाब में हाथ धोए। दोनों क़ातिल वारदात को अंजाम देकर कसाई के घर गए और सो गए। पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की गई है. आरोपी शख्स ने माँस बेचने वाले (कसाई) को 5 लाख का लालच देकर उसे भी इस घटना में शामिल कर लिया। अब पुलिस ने दोनों मुज़रिमों को काबू कर लिया है।

 

बेरहमी से किया क़त्ल

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक, एटा जिले के SSP उदय शंकर सिंह के ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह जितेंद्र और उसकी बीवी प्रीति की गला रेतकर और हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका भाई पंकज निकला। इस वारदात को अंजाम देने के लिए पंकज ने अपने दोस्त और मीट विक्रेता प्रवेंद्र की भी मदद ली। दोनों ने मिलकर उसके भाई और भाभी को धारदार कट्टे से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घात उतार दिया।

 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ख़बर के मुताबिक दोनों हत्यारों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब जितेंद्र सोमवार सुबह शौच के लिए बगीचे में गया थ। प्रीति छत पर अकेली थी। तभी दोनों पहुँचे और भाभी प्रीति को घसीटते हुए खींच ले गए और उन पर कट्टे से कई वार किए। तब तक जितेंद्र भी वहाँ पहुँच गया। दोनों ने उसका मुँह दबा कर उस पर कई वार किए और उसे बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया। वह तब तक उस पर हमला करती रहे जब तक उसकी साँसे थम नहीं गई। इसके बाद हत्यारों ने दोनों के शवों को निकालकर बरामदे में छिपा दिया।

 

सुराग मिटाने की भी कोशिश

इसके बाद दोनों ने अपने हाथों और कपड़ों से खून के धब्बे हटाने के लिए पास के तालाब में खुद को धोया। कातिलों ने खून से सने कपड़े वहीं फेंक दिए। इसके बाद कातिल पंकज अपने कसाई दोस्त के साथ अमनपुर चला गया। दोनों कातिल वहीं पर सो गए। इस घटना के बाद लोगों को पता चला कि जितेंद्र और प्रीति को किसी ने बेरहमी से मार डाला है। इसके बाद पुलिस को इत्तिला दी गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

 

7 बीघे जमीन के लिए ख़ौफ़नाक क़त्ल

इस मामले में थाना प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि तब तक दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हमला उस लम्हें तक लगातार किया गया जब तक कि साँसे नहीं रुक गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों शवों के 8-8 टुकड़े किए जाने का पता चला है। पुलिस ने इस हत्या का कारण बताते हुए कहा कि यह घटना ज़मीनी मामले में की गई है। हत्यारे पंकज ने सोचा कि माँ जितेंद्र को सारी 7 बीघा जमीन दे देगी, उसके हाथ कुछ नहीं लगेगा। इसी के चलते उसने अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement