मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से श्रद्धा हत्याकांड जैसी ही वारदात सामने आई है जहां कातिल ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दीं. इस सनसनीखेज मामले में पिछले साल घटी श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के जख्मों पर नमक का काम किया है. इस वारदात में भी कत्ल का आरोपी लिव इन पार्टनर है. हत्यारोपी ने बड़ी बेरहमी से पेड़ काटने वाले क़टर की मदद से महिला के शव के कई टुकड़े किए फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की. फिलहाल हत्यारोपी को पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी पर भेज दिया है.
ये पूरा मामला बुधवार यानी 7 जून को सामने आया जब अचानक पुलिस ने मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाश दीप सोसाइटी में दस्तक दी. इस दौरान पुलिस सीधे उस फ़्लैट में घुंसी जहां से लोगों ने बदबू आने की शिकायत की थी. फ़्लैट की सातवीं मंजिल पर पुलिस ने जो देखा वो शायद उनके लिए भी खौफनाक रहा होगा. इस दौरान मुंबई पुलिस ने वो सब देखा जो श्रद्धा मर्डर केस के बारे में पढ़ा और सुना था. पुलिस को फ़्लैट से सबसे पहले महिला की लाश मिली जिसके कई टुकड़े किए जा चुके थे. महिला की पहचान बतौर सरस्वती वैद्य हुई है जिसके शव को तीन पेड़ काटने वाले कटर की मदद से काटा गया था. तीनों कटर खोने से लथपथ मिले हैं.
इस हत्या के आरोप में पुलिस ने 56 साल के आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने इस दिल दहला देने वाली हत्या के पीछे का सच पुलिस को बताया है. हत्यारोपी सरस्वती का लिव-इन पार्टनर है जिसके अनुसार महिला ने किसी वजह से सुसाइड कर लिया था. वह जब घर लौटा तो वह अपनी महिला पार्टनर का शव देख कर घबरा गया था. इसके बाद उसने महिला के शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की सोची. हत्यारोपी मनोज ने पहले महिला के शव के टुकड़े किए जिसके लिए यह बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाया.
तीन दिनों तक उसने अपनी लिव इन पार्टनर के शव को काटा जिसके बाद उसने इन टुकड़ों को मिक्सर में पीसकर कुकर की मदद से उबाला और हड्डियों से मांस को अलग-अलग कर दिया. जानकारी के अनुसार हत्यारोपी ने महिला के शव के कुछ टुकड़ों को कुत्तों को भी खाने के लिए दिया था. पुलिस ने बताया है कि फ़्लैट में किचन के पास हरी और काली बाल्टियां भी रखी हुई थीं जिनमें खून भरा हुआ था. शव के टुकड़े कर उसे इन्हीं बाल्टियों में रखा गया था. दूसरे कमरे में महिला के बाल भी मिले थे. इसके अलावा फ़्लैट से बहुत सारी काले रंग की पॉलिथीन भी बरामद की गई थी. बदबू कंट्रोल करने के लिए कई सारे एयर फ्रेशनर भी लाए गए थे. पुलिस ने महिला के शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…