अंधविश्वास! लाश को तंत्र-मंत्र से जिंदा करने की हो रही थी कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर एक लड़की की लाश को जिंदा करने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में लाश से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. तब जाकर खुलासा हुआ कि बीते 5 दिन से शव को […]

Advertisement
अंधविश्वास! लाश को तंत्र-मंत्र से जिंदा करने की हो रही थी कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा

Amisha Singh

  • June 29, 2022 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर एक लड़की की लाश को जिंदा करने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में लाश से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. तब जाकर खुलासा हुआ कि बीते 5 दिन से शव को कमरे में छिपाकर रखा गया था और इसपर तांत्रिक क्रियाएं की जा रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. इसी में परिवार के लोग उसे गंगाजल पिलाकर और तंत्र-मंत्र की मदद से ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.

क्या है मामला?

गांव के अभय राज यादव की 18 साल की बेटी अंतिमा यादव की रहस्यमयी हालात में पांच दिन पहले मौत हुई थी. लेकिन परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार नहीं किया और उसकी लाश को जिंदा करने के लिए तंत्र मंत्र करने लगे. परिजनों का मानना था कि देवी आएगी और बेटी फिर से जिंदा हो जाएगी.

बदबू आने पर हुआ खुलासा

लड़की के शव से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पहले परिजनों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद जब पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर सड़ी गली लाश पड़ी देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

पुलिस जुटी छानबीन में

आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि ये परिवार तांत्रिक हरकत और झाड़फूंक भी किया करता है. फिलहाल पुलिस ने लड़की की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कोई खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement