जयपुर: राजस्थान की राजधानी से एक हैरान करने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। यहाँ पर पहले तो एक शख्स ने महिला जज की फोटो से छेड़छाड़ की। तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसकी अश्लील तस्वीर तैयार कर दी। इसके बाद आरोपी शख्स ने महिला जज को ब्लकमैल भी किया।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जज की फोटो डाउनलोड की और फिर उनमें ऑनलाइन छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो तैयार कर उन फोटो को कोर्ट रूम और घर पर भेज दिया। इसके बाद आरोपी शख्स ने 20 लाख रुपये की डिमांड भी की।
इस मामले में आरोपी ने अपनी डिमांड पूरी न होने पर फोटो वायरल करने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में 28 फरवरी को ही मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी खबर हाल ही में मिली है। इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर ब्लैकमेलर की शिनाख्त कर ली गई है और साथ ही आरोपी की उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
FIR में महिला जज ने बताया कि वह 7 फरवरी को अपने कोर्ट रूम में न्यायिक कर्तव्यों का पालन कर रही थी, जब उसका स्टेनोग्राफर उसके लिए एक पैकेज लेकर आया। एक अजनबी ने स्टेनोग्राफर को बताया कि पैकेज उसके बच्चों के स्कूल से आया है। स्टेनोग्राफर ने जब उस अज्ञात शख्स का नाम पूछा तो वह चला गया।
मिली जानकरी के अनुसार, पैकेज में मिठाई और जज की एक छेड़छाड़ की हुई अश्लील तस्वीर थी। शख्स ने जज को लिखे लेटर में ब्लैकमेलर ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने लेटर में लिखा था, ’20 लाख रुपये लेकर तैयार हो जाओ नहीं तो हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भी बर्बाद कर देंगे। समय और स्थान की सूचना जल्द ही दी जाएगी।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…