Birbhum Violence बीरभूम, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा (Birbhum Violence) औऱ आगजनी की घटना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, सीएम ने इसकी फॉरेंसिक जांच की भी मांग की है. इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है, साथ ही इस मामले में राज्य […]
बीरभूम, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा (Birbhum Violence) औऱ आगजनी की घटना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, सीएम ने इसकी फॉरेंसिक जांच की भी मांग की है. इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है, साथ ही इस मामले में राज्य सरकार की हर संभव मदद करने की बात करेंगे.
बीरभूम हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे ये भी कहा कि दोषियों को सजा दिलवाने और इस मामले की जांच में केंद्र सरकार राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगी.
बीरभूम हिंसा पर टीएमसी की मुखिया ने कहा, “सरकार हमारी है, तो हम ही अपने राज्य के लोगों के बारे में चिंता करेंगे. हम कभी नहीं चाहते कि किसी कोई भी नुकसान हो, लोगों को सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. बीरभूम, रामपुरहाट की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए मैंने ओसी, एसडीपीओ को तुरंत बर्खास्त कर दिया है, मैं कल ही रामपुरहाट जाउंगी.”
बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक स्थानीय नेता की कथित हत्या और उसके बाद हुई घातक हिंसा के बीच सत्तारूढ़ और विपक्षी भाजपा की राजनीतिक तनातनी जारी है, तृणमूल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव मदद करने की बात कही है. बता दें इस हिंसा में 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.