September 8, 2024
  • होम
  • Bihar News: जमुई में बालू माफिया ने दारोगा की कुचलकर की हत्या, एक होमगार्ड का जवान भी घायल

Bihar News: जमुई में बालू माफिया ने दारोगा की कुचलकर की हत्या, एक होमगार्ड का जवान भी घायल

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 14, 2023, 12:23 pm IST

पटना। बिहार में एक बार फिर बालू माफिया की दबंगई देखने को मिली है। जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जिसमें बालू माफिया ने गश्ती पर गए गढ़ी अपर थानाध्यक्ष को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस हादसे में 2018 बैच के एसआई प्रभात रंजन की मृत्यु हो गई। वहीं होमगार्ड के जवान राजेश कुमार इस दौरान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर खुद एसपी सदर अस्पताल पहुंचे। यह घटना मंगलवार (14 नवंबर) सुबह लगभग सात बजे के आसपास की बताई जा रही है।

क्या है मामला?

बताया जाता है कि गश्ती के दौरान पुलिस ने बालू ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया था। इस पर पुलिस को देखकर ट्रैक्टर के चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और तेज रफ्तार में भाग गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में बैठे दारोगा प्रभात रंजन को संभलने तक का समय नहीं मिला और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर गढ़ी थाना प्रभारी अमरेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दारोगा को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

क्या बोली पुलिस

इस हादसे के बाद एसपी शौर्य सुमन खुद जमुई सदर अस्पताल पहुंचे हैं। कई पुलिसकर्मी भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। फिलहाल इस केस में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। बता दें कि एसपी शौर्य सुमन ने मामले की जांच की बात कही है।

कई बार हो चुकी है घटना

बता दें कि अक्सर बिहार में बालू को लेकर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बालू माफिया ने पुलिस और सरकार को चुनौती दी है। एक महीने के अंदर पटना में ही दो हत्याएं और एक गोलीबारी का मामला सामने आ चुका है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन