Advertisement
  • होम
  • Crime
  • मोमबत्ती से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे

मोमबत्ती से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे

जहानाबाद. जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के नेरथुआ पंचायत के किशुनबिगहा में बीते रात मोमबत्ती से घर में आग लगने से बच्चे समेत पांच लोगों के झुलसने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की रात में काको थाना क्षेत्र के किशुन बिगहा मे खाना खाकर सो गए, इस दौरान […]

Advertisement
ire
  • December 1, 2022 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जहानाबाद. जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के नेरथुआ पंचायत के किशुनबिगहा में बीते रात मोमबत्ती से घर में आग लगने से बच्चे समेत पांच लोगों के झुलसने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की रात में काको थाना क्षेत्र के किशुन बिगहा मे खाना खाकर सो गए, इस दौरान घर में मोमबत्ती जल रही थी. इस मोमबत्ती से घर में आग लग गई, अचानक आग लगने से घर में कोहराम मच गया. घर के सभी सदस्य चीखने-चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भागकर आए और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तब तक घर के लोग इस आग में झुलस चुके थे. इस हादसे के दौरान घर में बच्चे सो रहे थे, वो भी इस आग में झुलस गए. आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, फ़िलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती करवाए गए घायल

इस संबंध में किशुन बिगहा के बार्ड सदस्य अर्जून ठाकुर ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली वो घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां सभी का इलाज चल रहा है. इस हादसे में तीन बच्चे सहित पांच घायल है. फ़िलहाल, सभी खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि सभी एक ही घर के महादलित परिवार के सदस्य हैं. इस हादसे से गाँव में कोहराम मच गया. किसी को भी ये विश्वास नहीं हो पा रहा है कि एक मोमबत्ती की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया. फ़िलहाल, सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

 

गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला

Layoffs : अब H&M करने जाए रही हैं अपने इतने ज़्यादा कर्मचारियों की छंटनी, यूक्रेन-रूस युद्ध है बड़ी वजह

Tags

Advertisement