भागलपुर, बिहार के भागलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहाँ छात्रा से रेप के मामले में सजा से बचने के लिए अपनी ही मौत की झूठी कहानी रची गई थी. अब अपनी मौत की झूठी कहानी रचने वाले शिक्षक नीरज मोदी ने में सरेंडर कर दिया है. नीरज माेदी ने सोमवार को विशेष पाॅक्साे काेर्ट पहुंचकर सरेंडर किया. वहीं, काेर्ट ने शिक्षक काे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. नीरज माेदी सरेंडर करने काेर्ट में छिपकर पहुंचा था, बताया गया कि उसने सजा से बचने के लिए अपनी मौत की झूठी कहानी गढ़ी थी और अंतिम संस्कार का नाटक रचा था, उसने अपने ही अंतिम संस्कार की फोटो खिंचवाई और पिता से ये तस्वीरें कोर्ट में पेश करवाई और फिर भूमिगत हाे गया.
मामला पीरपैंती के इशीपुर बराहाट का है, यहाँ पुलिस ने नीरज माेदी काे मृत मान लिया काेर्ट ने इसका शपथ पत्र मिलने पर केस बंद कर दिया था. इस मामले में रेप के आरोपी नीरज के पिता ने उसका साथ दिया. पीड़िता की मां ने इसका पर्दाफाश किया, नीरज और उसके पिता की चालबाजी की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां ने पीरपैंती के बीडीओ काे अर्जी देकर उनके कार्यालय से गलत मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने की जानकारी दी.
फिर बीडीओ ने जांच करवाई, जिसमें फर्जी प्रमाणपत्र बनाने की बात सामने आई. 21 मई को बीडीओ के निर्देश पर नीरज मोदी के पिता राजाराम मोदी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया ऊं मृत्यु प्रमाण पत्र रद्द किया किया, जिसके बाद पाॅक्साे के विशेष न्यायाधीश लवकुश कुमार ने पूरे मामले की रिपाेर्ट मांगी थी. अब ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग आरोपी नीरज को तो खरी-खोटी सुना ही रहे हैं, लेकिन उसके पिता के खिलाफ भी जांच करने की मांग कर रहे हैं.
IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…