Advertisement
  • होम
  • Crime
  • सीतापुर हाई प्रोफाइल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अपने ही घर का निकला 6 लोगों का कातिल

सीतापुर हाई प्रोफाइल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अपने ही घर का निकला 6 लोगों का कातिल

लखनऊ। यूपी के सीतापुर में 6 संदिग्ध मौतों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को मृतक के भाई तथा सहायक टीचर अजीत सिंह ने अंजाम दिया था। बता दें कि वही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। उसने 6 हत्या करके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई […]

Advertisement
Sitapur Murder Case
  • May 14, 2024 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। यूपी के सीतापुर में 6 संदिग्ध मौतों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को मृतक के भाई तथा सहायक टीचर अजीत सिंह ने अंजाम दिया था। बता दें कि वही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। उसने 6 हत्या करके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई थी। बता दें, पुलिस की एसटीएफ टीम को इस केस की जांच सौंपी गई थी। अब पुलिस ने इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश कर दिया है।

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस के अनुसार, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर में मां, भाई उसकी पत्नी तथा तीन बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी बड़ा भाई अजीत बहुत शातिर किस्म का है। महमूदाबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अजीत सिंह ने परिवार के छह लोगों का सुनियोजित ढंग से कत्ल करने के बाद चालाकी से मनगढ़ंत कहानी बनकर पूरा आरोप अपने भाई पर लगा दिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद बड़े भाई अजीत सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया है।

खून वाले कपड़े बरादम

अब अजीत से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। एसओजी को इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य भी मिले हैं। बता दें कि अजीत ने हत्या के बाद खून से सने अपने कपड़े भी धो डाले। पुलिस से बचने के लिए उसने अपने कपड़े छिपा दिए थे। अब फॉरेंसिक टीम ने अजीत की निशानदेही पर इन कपड़ों को बरामद कर लिया है और आईजी की क्राइम टीम उससे पूछताछ कर रही है।

 

Advertisement