Bengaluru : टीचर ने दी खड़े होने की सजा! चकराकर मौत के मुंह में गिरी छात्रा

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां के शिक्षिका ने प्राइमरी स्कूल के छात्रा को ऐसी सजा सुनाई कि उसने दम ही तोड़ दिया. दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित स्कूल की प्राइमरी क्लास के छात्रों को क्लास टीचर ने खड़े रहने की सजा दी थी. इस दौरान एक छात्रा को चक्कर आया और वह धड़ाम से गिर गई. जब छात्रा को अस्पताल ले जाया गया तो उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

पूरी कक्षा को मिली थी सजा

ये पूरा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के गंगम्मागुडी इलाके का है. जहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा और उसकी पूरी कक्षा को क्लास टीचर ने खड़े होने की सजा दी थी. इस दौरान क्लास के सभी बच्चे खड़े थे. जबकि इस बीच टीचर खुद कक्षा के अंदर बैठी हुई थी और बच्चों को पढ़ा रही थी. सभी बच्चे सजा काट रहे थे और खड़े होकर पढ़ाई कर रहे थे. तभी निशिता नाम की छात्रा को चक्कर आने लगे और वह मूर्छित हो गई. जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला बीते शुक्रवार का है.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

जब निशिता को नज़दीकी अस्पताल लेकर जाय गया तो इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत की सूचना पुलिस को दी गई और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान ना होने की बात कही गई है. फिलहाल संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने इस मामले को लेकर अप्राकृतिक मौत के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल में भी पूछताछ की है. फिलहाल संबंधित टीचर समेत स्कूल में सभी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. साथ ही स्कूल के सभी सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं. बता दें, निशिता के पिता नागेंद्र भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड में कर्मचारी हैं. वह डोड्डनचेन्नप्पा के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Bangalore PoliceBengaluru NewsBengaluru student died from class teachers punishmentdeath of primary class studentKarnataka newsLatest News KarnatakaTeacher punishes studentकर्नाटक न्यूजटीचर ने दी छात्रा को सजाप्राइमरी क्लास की छात्रा की मौत
विज्ञापन