चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में एक बड़े गैंगवार का अंदेशा जताया था और अब लग रहा है कि बंबीहा और लॉरेंस ग्रुप के बीच गैंगवार शुरू भी हो चुकी है. बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर मंदीप मनाली की फिलीपींस में अज्ञात शूटरों ने हत्या कर दी है, वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. इस संबंध में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि मनाली की हत्या गोल्डी बराड़ के कहने पर की गई है, इतना ही नहीं यह भी धमकी दी गई है कि बंबीहा ग्रुप के लोगों का हश्र भी सिद्धू मूसेवाला की तरह ही किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मंदीप मनाली फिलीपींस से बंबीहा ग्रुप को चलाता था और वह बिश्नोई गैंग के गुर्गों को फिलीपींस से बैठकर दिशा निर्देश भी देता था. हालांकि लॉरेंस ग्रुप के सदस्यों ने मनाली की हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि बिश्नोई गैंग ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि वह कहीं फिलीपींस के स्थानीय गैंगवार में तो नहीं मारा गया और लॉरेंस गैंग सिर्फ ज़िम्मेदारी ले रहा है.
उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल छठा शूटर दीपक मुंडी अभी तक फरार चल रहा है, लेकिन उसका भी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो शूटरों मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा का बदला लेने की बात कही है. ऑडियो में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किससे इन दोनों की मौत का बदला लिया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट डाल कर कहा था कि वे सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वालों को चुन-चुन कर मारेंगे.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…