Advertisement
  • होम
  • Crime
  • झाड़ियों में फेंकने की बजाय आयुषी के शव को यहाँ लेकर जा रहे थे परिजन, लेकिन..

झाड़ियों में फेंकने की बजाय आयुषी के शव को यहाँ लेकर जा रहे थे परिजन, लेकिन..

मथुरा. आयुषी हत्याकांड मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में लंबी पूछताछ के बाद कहा जा रहा है कि दो कारणों की वजह से आयुषी की बेरहमी से हत्या की गई, इस हत्या का एक कारण तो ये रहा कि आयुषी ने घर में किसी को […]

Advertisement
  • November 22, 2022 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मथुरा. आयुषी हत्याकांड मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में लंबी पूछताछ के बाद कहा जा रहा है कि दो कारणों की वजह से आयुषी की बेरहमी से हत्या की गई, इस हत्या का एक कारण तो ये रहा कि आयुषी ने घर में किसी को बिना बताए दूसरी जाति के लड़के से शादी की. और दूसरा कारण ये था कि लड़की कई दिनों तक घर से गायब रहती थी. और इन्हीं दो कारणों के चलते पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. अब पुलिस ने इस मामले में आयुषी के पिता के साथ-साथ उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा पुलिस के मुताबिक जांच के बाद कत्ल की दो मुख्य वजहें सामने आ रही हैं पहला तो लड़की का दूसरी जाति के लड़के से शादी करना और दूसरा ये कि लड़की कई दिनों तक घर से बाहर रहती थी. पुलिस की जांच में ये भी दावा किया गया है कि आयुषी ने एक साल पहले ही शादी कर ली थी, यानी कि घर में तनाव लंबे समय से चल रहा था.

आयुषी ने किया था NEET क्वालिफाई

पुलिस ने बताया कि आयुषी पढ़ने में बहुत अच्छी थी, वो हमेशा अव्वल आती थी. इतना ही नहीं, उसने NEET की प्रवेश परीक्षा भी पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू के लिए नहीं पहुँच पाई थी, इसके कारण भी उसके माता-पिता बेटी से नाखुश थे. आयुषी के माता-पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे. सोमवार को आयुषी के माता-पिता ने पुलिस हिरासत में लक्ष्मी नगर इलाके में बेटी को मुखाग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार किया. जिस पिता ने बेटी को मौत की नींद सुला दी उसी ने उसकी चिता को मुखाग्नि भी दी. पुलिस ने बताया कि जब आयुषी की हत्या की गई तब उसका भाई वहां मौजूद नहीं था, हालंकि, वह बहन की मौत के बारे में सबकुछ जानता था.

शव को कहाँ ले जा रहे थे माता-पिता ?

पूछताछ में आयुषी के पिता नितेश यादव ने बताया कि वह बेटी के शव की अंत्येष्टि करना चाहते थे, वह उसे फेंकना नहीं चाहते थे इसलिए वह अपने गांव देवरिया के मगहरा आयुषी का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे, आगरा-दिल्ली हाईवे से लखनऊ जाने के रास्ता खोजने के लिए छटीकरा से वृंदावन पहुंचे, इसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे की ओर बढ़े तो वे रास्ता भटक गए और फिर जब सुबह हुई तो उजाला देखकर दंपति डर गए जिसके चलते उन्होंने शव को वहीं फेंक दिया.

ज़िद्दी स्वाभाव की थी आयुषी

आयुषी के पिता ने बताया कि वो काफी ज़िद्दी थी, उसके मन में जो आता था, वो वही करती थी. उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानीं, ऐसे में पिता की स्थिति बेटी के सामने नाक रगड़ने की हो गई, लेकिन तब भी बेटी नहीं मानी. लेकिन वह फिर भी नहीं मानीं, बल्कि उल्टा वो पिता को ही जवाब देने लगती। एक साल पहले आयुषी ने छत्रपाल के साथ आर्यसमाज में शादी कर ली थी, इसके बाद उसने इसी साल 14 अक्टूबर को शाहदरा के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में अपने विवाह का रजिस्ट्रेशन करवाया था.

 

सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला शख्स है रेप का आरोपी’- बीजेपी का दावा

Gujarat Election 2022: आज गुजरात में भाजपा का ‘मेगा शो’, अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे संबोधित

Advertisement