नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का उसके भांजे के साथ प्रेम संबंध था। ऐसे में एक दिन उसके पति ने उसे आपत्तिजनक हालत में भांजे के साथ बिस्तर पर पकड़ लिया। इसके बाद तीनों में खूब कहासुनी हुई और महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी।
भांजे के साथ था अवैध संबंध
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खैरगढ़ के गांव सिरमई का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले सतेंद्र सिंह को बुधवार सुबह मृत हालत में देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। उनकी पत्नी का पिछले कुछ सालों से भांजे के साथ अवैध संबंध थे। इसके बाद दोनों को एक दिन सतेंद्र सिंह ने अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बीवी और भांजे को साथ देखकर वह अपना आपा खो बैठे और फिर तीनों में खूब कहासुनी हो गई। पति का गुस्सा देखकर भांजे के साथ अवैध संबंध की बातें सार्वजनिक होने के डर से महिला ने हत्या की साजिश रची।
कर दी हत्या
इसके बाद आरोपी महिला रोशनी ने अपने भांजे गोविंद के साथ मिलकर मंगलवार के दिन पति का गला दबा दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। सतेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सतेंद्र की हत्या गला दबाकर की गई है। इसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो युवक की पत्नी डर गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो थोड़ी देर में ही उसने सच्चाई उगल दी। पत्नी ने बताया कि उसी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read…