जौनपुर/लखनऊ. अतुल सुभाष मामले में पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी के बाद उस जज पर भी कानून की तलवार लटक रही है जिस पर आरोप है कि उन्होंने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी. वाकया 21 मार्च 2024 का जब फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक अपने चैंबर में थीं. अतु सुभाष एनसीआरबी का डेटा बता रहे थे कि कैसे पुरुष ऐसी घटनाओं से दुखी होकर मौत को गले लगा रहे हैं. इस पर पत्नी निकिता सिंघानिया ने कहा था कि तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते और जज साहिबा हंसने लगीं थी. इसका जिक्र अतुल सुभाष ने 24 पेज के सुसाइड नोट में सिलसिलेवार ढंग से किया है.
पुलिस इस केस में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि चाचा ससुर सुशील सिंघानिया फरार हैं. पुलिस सूत्रों के हवाले से एक खबर आ रही है कि सुसाइड नोट में जज का भी जिक्र है इसलिए कानूनी सलाह लेकर पुलिस जज साहिबा पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है.
आपको बता दें कि 9 दिसंबर को अतुल सुभाष का उनके बेंगलुरु स्थित घर में शव मिला था. उनके यहां से 24 पेज का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो मिला था जिसमें उन्होंने मौत को गले लगाने तक की दर्दनाक दास्ता बयां की थी. अतुल सुभाष ने पत्नी पक्ष से 3 करोड़ मांगने, 9 केस उन पर ठोकने और जज द्वारा रिश्वत मांगने का भी जिक्र किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि जब वह जज से उनके चैंबरमें अपना दुखड़ा बता रहे थे तो जज साहिबा हंस रही थीं.
Read Also-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…