मुंबई. मुंबई के गोरेगांव से हैरत-अंगेज़ करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहाँ एटीएम मशीन में कैश जमा कराने वाली कंपनी का चालक सोमवार 5 सितंबर को गोरेगांव में 2.80 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. कंपनी के कर्मचारी एटीएम में कैश जमा करने गए लेकिन तब तक 2.80 करोड़ से लदी गाड़ी लेकर चालक फरार हो चुका था. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, मामले की सुचना मिलते ही पुलिस वैन चालक की तलाश में जुट गई है.
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब कैशिंग वैन गोरेगांव वेस्ट स्थित यूनियन बैंक में भुगतान के लिए पहुंची. जब कर्मचारी एटीएम मशीन में नकदी जमा करने में व्यस्त था, तभी उदय भान सिंह नाम का चालक पैसे वाली वैन लेकर फरार हो गया. बता दें उदय भान सिंह ने दो महीने पहले ही कंपनी में बतौर ड्राइवर कंपनी ज्वाइन की थी. यह घटना सोमवार की है, जब कंपनी के कर्मचारी एटीएम मशीन में पैसे जमा करने पहुंचे थे. जब कर्मचारी वापस लौटे तो उन्हें वो वैन ही नहीं दिखा जिसमें 2. 80 करोड़ रूपये थे, चालक पैसे लेकर भाग निकला था.
फिर उन्होंने जीपीएस ट्रैकर की जांच की तो पाया कि वैन पीरामल नगर इलाके की ओर जा रही थीम तब उन्हें पूरी कहानी समझ में आ गई. इसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत इस मामले की सूचना गोरेगांव पुलिस को दी. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया और चालक की तालश में जुट गई. बता दें पुलिस ने गोरेगांव पश्चिम के पीरामल नगर इलाके में एक सुनसान जगह से वैन को तो बरामद कर लिया है लेकिन चालक अभी भी फरार है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…