Atiq Ahmed: सपा सरकार में सबसे ज़्यादा था अतीक का "आतंक"

प्रयागराज : यूपी के माफिया और बाहुबली के नाम से चर्चित अतीक अहमद…. वो नाम जिससे न जाने कितने लोग खौफ खाते थे। अतीक की मौत के बाद अब उसकी डराने-धमकाने और खूनी साजिशों की खूब चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, समाजवादी पार्टी की सरकार में माफिया अतीक अहमद की गुंडागर्दी चरम पर थी। अपने पड़ोस के आलीशान बंगलों में अतीक अहमद का दबदबा था।

 

➨ कारोबारी को लेना पड़ा था कर्ज़ा

ऐसी ही एक दबंगई की कहानी बिजनेसमैन राजीव टंडन से जुड़ी है। दादाजी ने राजीव की तरफ से जमीन खरदी थी। यह जमीन कई एकड़ में फैली थी और देखने में काफी बेशकीमती और आलिशान थी। राजीव टंडन ने साल 1989 में शादी की थी। राजीव का वायर का काम था। इस जमीन का इस्तेमाल राजीव ने तार का काम करने के लिए किया। राजीव ने तारों की एक बड़ी फैक्ट्री खोली थी। इसके बाद राजीव को बीमारी ने घेर लिया। राजीव टंडन 6 महीने बिस्तर पर पड़े रहे। यहां राजीव को अपने कारोबार में घाटा होने लगा। इसके चलते राजीव को SBI से कर्ज लेना पड़ा। राजीव ने जो कर्ज लिया था। यह उस पर बढ़ता ही जा रहा था। कर्ज चुकाने के लिए राजीव टंडन ने एक ट्रेनिंग सेंटर भी खोला।

 

➨ 2 महीने के अंदर घर खाली की दी धमकी

जब माफिया अतीक को इस की खबर लगी तो अतीक ने अक्टूबर 2014 में 2 महीने में राजीव को घर छोड़ने को कहा था। अतीक ने धमकी देते हुए कहा कि यह प्रॉपर्टी मैंने खरीदी है। इसके बाद एक रात अतीक अपने गुर्गे अजय हेला के साथ 6 गुंडों के साथ राजीव टंडन के घर आया। अतीक के लोग 3 गाड़ियों से राजीव के घर में घुसे। घर पर राजीव की बीवी थी। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो अतीक खुद धमकाता हुआ अंदर घुस गया। आलीशान घर 1,264 एकड़ जमीन पर बनाया गया था। जिसकी कीमत उस समय के दौर में भी करीब 15 करोड़ थी। अपनी ज़मीन कब्जाए जाने के बाद से राजीव टंडन पूरी तरह से टूट गए थे।

 

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

ateeq ahmad latest newsateeq ahmad latest news prayagrajatiq ahmad latestatiq ahmad latest interviewatiq ahmad latest khabaratiq ahmad latest newsatiq ahmad latest news hindiatiq ahmad latest news liveatiq ahmad latest news live todayatiq ahmad latest speech
विज्ञापन