नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में एक शख्स को अगवा करने के बाद महिला ने उस शख्स के साथ ऐसी हैवानियत की जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. जाने उस महिला को अपने अंदर इतनी हिम्मत कहां से मिली. आइए आगे जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अजय की हत्या से पहले किसी ने उसके सिर पर पीछे से वार किया था. इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की गई. हत्या करने के बाद हत्यारे ने शव की एक आंख निकाल ली. इतना ही नहीं, उसने शव का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. इसके बाद भी महिला उसके शव के साथ दरिंदगी की थी. रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि एक अंडकोष भी गायब था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस हत्या की बारीकी से जांच में जुट गई है.
वहीं, हत्या को अंजाम देने में एक अज्ञात महिला का नाम भी सामने आ रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आ रहा है कि जिस तरह से शव के साथ क्रूरता दिखाई गई है, उससे लगता नहीं कि हत्या के बाद किसी एक व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हत्या में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और कुछ लोगों से पूछताछ भी की.
अजय का अपहरण और फिर उसकी हत्या के बाद शव के साथ की गई क्रूरता किसी बड़ी साजिश का नतीजा लग रही है. लोग दबी जुबान में अजय के किसी शादीशुदा महिला से संबंधों की भी चर्चा कर रहे हैं. साथ ही इस हत्या में अन्य लोगों की इन्वॉल्वमेंट की बात भी सामने आ रही है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी कई अहम सुराग जुटाए हैं. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बच्चों समेत परिजनों से भी पूछताछ की है. हरदोई के पचदेवरा थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. अपहरण और फिर हत्या के मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं. मामले में अजय के किसी शादीशुदा महिला से संबंध होने की भी चर्चा हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
Also read…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…